चंडीगढ़ (SPOT LIGH 24)13 मई भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंदन अपनी मण्डल टीम के साथ वार्ड नं 19 राम दरबार की समस्याओं को लेकर चण्डीगढ़ महापौर श्रीमती हर प्रीत कौर बबला जी से मिल कर राम दरबार की समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी तथा आप पार्टी की पार्षद जी ने 4 वर्ष से वार्ड में कोई काम नहीं किया राम दरबार में सड़कों, पार्क , सीवरेज तथा सफाई व्यवस्था बहुत खराब हो गई है चण्डीगढ़ महापौर ने राम दरबार की समस्याओं पर प्राथमिकता से जल्द काम करने का विश्वास दिलाया मण्डल टीम से महामंत्री लवकेश कुमार, सचिव मधु , सोशल संयोजक हिमांशु महावर, सचिव मनीष जी उपस्थित रहे