राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इंजीनियर्स ने दी वोटिंग मशीन की जानकारी

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :
14 जनवरी।
        भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन सामान्य निर्वाचन 2019 संपन्न कराने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष ईवीएम गोदाम में ईसीआईएल इंजीनियरों की टीम द्वारा वोटिंग मशीन के संबंध में जानकारी दी गई।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह, एफएलसी हेड सौरभ मनोहर तथा अन्य अधिकारियों व पार्टी के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम गोदाम में इंजीनियर्स द्वारा 4100 वीवीपैट, 4100 बैलेट यूनिट एवं 25 कन्ट्रोल यूनिट सहित वोटिंग मशीन की प्रथम स्तरीय जांच(एफएलसी) की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि ईवीएम गोदाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए। किसी भी व्यक्ति को बिना परिचय पत्र के अंदर प्रवेश न दिया जाए। सुरक्षा गार्ड 24 घंटे मुश्तैद रहे। सीसीटीवी कैमरे लगातार गतिशील रहने चाहिए। इसके लिए वेबकास्टिंग भी होती रहे। इस अवसर पर प्रभारी एफएलसी राम सागर यादव, सहायक प्रभारी ईवीएम चकबंदी अधिकारी केके सक्सेना, वरिष्ठ सहायक सुधीर शर्मा सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।