SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, एसएनसेन बा0वि0 पीजी काॅलेज में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन रेावर रेंजर्स, एचडीएफसी बैंक तथा एनसीसी यूनिट द्वारा किया गया, जिसका शुभारम्भ दीपेश बोरा, रेाटरी क्लब के मनोज व अजय दीक्षित तथा महाविधालय की प्रचार्या डा0 पूर्णिमा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
शिविर में रक्तदाता छात्राओं के हीमोग्लेाबिन बाॅडी वेट, उम्र आदि मानको का पूरा परीक्षण किया गया। डा0 नेहा आहूजा, उर्सला अस्पताल, काउन्सलर प्रीती बाजपेयी ने परीक्षण के पश्चात ही छात्राओं को रक्तदान के लिए क्लीनचिट दी। शिविर का आयोजन रोवर रेंजर्स प्रभारी डा0 प्रीति पाण्डेय ने किया तथा इस दौरान डा0 पूर्णमा त्रिपाठी, डा0 रानी वर्मा, डा0 निशा अग्रवाल, डा0 चित्रा सिंह तोमर एवं प्रीति सिंह उपस्थित रहीं।