रंजिशन युवक की गला घोंटकर हत्या, शव जंगल मे फेंका

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


बदायूं। बजीरगंज क्षेत्र के गांव बीरमपुर निबासी एक युवक की पुरानी रंजिश में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या कर शव को गांव के जंगल मे फेक दिया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना बीती रात बजीरगंज के गांव बीरमपुर में हुई। गांव निबासी जंडेल सिंह यादव(25) घर से खाना खाकर गांव में घूमने गए। इसके बाद वह देर रात तक घर बापस नहीं लौटा। परिजन रात भर तलाश करते रहे लेकिन कोई पता न चल सका। सुबह को गांव के लोग जब जंगल गए तो एक पेड़ के नीचे शव पड़ा मिला। शव देखकर लग रहा था कि गले मे पड़े कपड़े से गला घोंटा गया है। जिसके चलते मौत हुई है। मृतक के तहेरे भाई कृपाल ने बताया कि बीते जून माह में गांव के ही तलेवर, सोनू और ननकू से झगड़ा हुआ था जिसमे मृतक पक्ष से बादाम सिंह के छोटे लगी थी। जिसका मुकदमा चल रहा। आरोप है कि तलेवर पक्ष ने इसी पुरानी रंजिश के चलते उसके चचेरे भाई की इन्ही लोगो ने गला दवाकर हत्या की है। सूचना पर पहुँची देर से पहुँची पुलिस ने ध्व को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।पीड़ित पक्ष की तरफ से घटना का मुकदमा आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
————–
”’तो क्या पुलिस को पहले ही मिल गई थी हत्या की खबर
सूत्रों की माने तो हत्या करके शव फेंकने के कुछ ही देर बाद पुलिस को मामले की गई। बताया तो यह तक जा रहा है कि हत्यारोपियों ने ही घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को शव जंगल मे पड़े होने की जानकारी दे दी थी।