SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -अर्पित भारद्वाज
राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई राजकीय महाविद्यालय परिसर आवास विकास बदायूं के रासेयो की डाo भीमराव अम्बेडकर इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन आज से क्रमशः ग्राम कुलचौरा में आयोजित किया जाना प्रारम्भ हुआ। जिसका संयुक्त रूप से उदघाटन कुलचौरा के सामुदायिक भवन पर दीप प्रज्वलित कर किया ।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिल बाबू डायरेक्टर जीलाट कॉलेज बदायूँ ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति के बल पर भारत की एकता और अखंडता सुरक्षित है। उन्होंने राष्ट्र के प्रति निष्ठा भाव जागृत करने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र हमे सब कुछ देता है, हम भी तो कुछ देना सीखें। विशिष्ट अतिथि वीना कोचर प्राचार्या सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज बदायूं ने स्वयंसेवियों को भावी जीवन के प्रति सचेत करते हुए नवाचार के प्रति अभिप्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी दूरदर्शिता के आभाव में अपना लक्ष्य निर्धारित नही कर पाते हैं,परिणाम स्वरूप हमे असफलता का सामना करना पड़ता है।मुख्य वक्ता डा० अनिल कुमार राजकीय महाविद्यालय बदायूँ , अतीत के गौरव शाली इतिहास से प्रेरणा लेने की नसीहत देते हुए कहा कि हमारा वर्तमान संघर्ष का आमंत्रण देता है, जिसे सहर्ष स्वीकार करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। युवा साहसी व स्वावलम्बी बने इसके लिए खुद को जगाना और समाज को जगाना ही रासेयो का उद्देश्य है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सीमा देवी ने किया। आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीo केo शर्मा ने किया। संचालन अर्जुन सिंह तोमर ने किया। सभी अथितियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। अथितियों ने डाo भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह तोमर ,लक्ष्मी तोमर , शिवांगी सक्सेना , सलमान हुसैन ,शादाब , साक्षी गुप्ता , राज वार्ष्णेय ,आयुष चतुर्वेदी ,विक्रान्त गुप्ता , शिवानी यादव , आरती वर्मा , दीपमाला , इत्यादि उपस्थित रहे |
इन सारे स्वयं सेविक एवं सेविकाओं ने इस कार्यक्रम में बड़ – चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा हर्ष और उल्लास के साथ अपनी सहभागिता दिखाई ….
कार्यक्रम अधिकारी –
डा० पी० के० शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया