SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । यह देश राम का है परिवेश राम का है हमारे राष्ट्र के प्राण ही राम है राम साक्षात घर्म का विग्रह राम का नाम ही सत्य है और सत्य ही सबसे बड़ा धर्म है मानव जीवन सत्य की क्रांति से ही शोभायमान होता है दुनिया में सत्य का पालन और अनुसरण करने वाले की ही विजय होती है कलिकाय में राम राम का नाम जप ही कल्याण कारी है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्रि व नव संवत्सर का प्रारम्भ होता है और नवरात्रि में देवी पूजन का का फल ही नवमी के दिन प्राक्टय होता है यह बात विश्वहिन्दु महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार निगम ने गुरुप्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न श्री राम शोभायात्रा की योजना बैठक श्री सिद्धनाथ महादेव मन्दिर हजारी टोला उन्नाव में कहा ।
बैठक को संबोधित करते हुए महन्त दुर्वासानंद सरस्वती ने कहा कि प्रभु का अहेतुक कृपा से हमे मानव शरीर प्राप्त हुआ है हमे सर्वभाव से निश्चित होकर केवल भगवान राम का ही भजन करते रहना चाहिए क्योंकि सत्य के साथ स्वयं सच्चिदानंद प्रभु श्री राम रहते हैं
हिन्दुयुवावहिनी के मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिल प्रकार श्री राम जी के साथ हनुमान सेना चलती थी उसी प्रकार राम काज के हेतु श्री राम शोभायात्रा में हिन्दुयुवावहिनी के हजारों कार्यकर्ता सम्मलित होकर एकता शक्ति और भक्ति का परिचय दे
बैठक को जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा, डा प्रेम नारायण श्रीवास्तव, वेदप्रकाश श्रीवास्तव,प्रमोद सिंह, आदि ने सम्बोधति करते हुए हुये कहा कि मनुष्य की महनता उसके कर्मो से ही है हम सभी सत्यपथ के अनुगामी बनकर श्री राम शोभायात्रा की शोभा बढ़ने में तन मन धन व प्राण प्रण से सहयोग देते हुए जुट जायें।
बैठक का संचालन करते हुये श्री राम शोभायात्रा के संयोजक चन्द्र प्रकाश गुप्ता में कहा कि 30वीं भगवान श्री राम शोभायात्रा दिनांक 13 अप्रैल को दिन में 2 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मन्दिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए श्री झण्डेश्वर महादेव मन्दिर में समाप्त होगी शोभायात्रा में भव्य व आकृषक झाकियों होगी और पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा व रात्रि को मन्दिर परिसर में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जायेगा श्री सिद्धनाथ महादेव मन्दिर पुजारी अम्बरीस गोस्वामी ने उपस्थित राम भक्तो से श्री राम शोभायात्रा के बहाने का आहवन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से गिरजाशंकर अवस्था, दिनेश चन्द्र दिवाकर तिवारी, विष्णु कुमार, जगदीश निगम, सुरेश चन्दा,अश्वनी श्रीवास्तव, देवेन्द्र बाजपेई, रामा शर्मा, राम मूर्ति, सीताराम, लीलाधर, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, बुद्धि लाल, महेश, आदि लोग उपस्थिति रहे।