श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर

Spread the love

मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी,,,, पर झूमे श्रद्धालु

मोहाली ( SPOT LIGHT 24)श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर

श्रीराम रसामृत वर्षा का भव्य कार्यक्रम 25 मई तक जिसमे पूजा प्रात: 07:00 बजे से होगी कथा 4 बजे से 7बजे भजन संध्या मशहूर गायक कार शमशेर लहरी अपने भजनो की प्रस्तुति देंगे इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य संगम जी के श्री मुख से श्रीराम रसामृत वर्षा मे कथा व्यास आचार्य संगम जी द्वारा राम कथा महत्व सांगितमय कथा ओर भजनो के द्वारा कथा राम कथा की विख्यान किया कथा उपरांत भजन संध्या मे सुप्रसिद्ध भजन गायक कार हंसराज रघुवंशी ने भजनो केमाध्यम से अपनी प्रस्तुति दी भोलेनाथ लागी मेरी संघ लागी मेरी प्रीत तेरे संग,मेरे शंकरा”मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारीमहादेवा तेरा डमरू डम डम बजदा जाये ॐ नमो शिवाय    शिव कैलशों के वासी,इसके साथ ही, जय शिव ओंकारा, ओम नमः शिवाय धूनी, “सुबह-सुबह ले शिव का नाम कर ले बंदे ये शुभ काम, शिव अमृतवाणी, शिव तांडव स्त्रोतम, हे भोले शंकर पधारो, महा मिरतुंजय मंत्र, ज्योतिर्लिंग का ध्यान करो, डमरू वाले बाबा तेरी…के भजनो पर भक्त जमकर झूमेइस अवसर पर संजय टंडन सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश भाजपा, कृष्ण लाल पवार मिनिस्टर हरियाणा सरकार,ज्ञान गुप्ता पूर्व स्पीकर हरियाणा सरकार, श्रीमती वंन्तो कटारिया एवं सभी गणमान्यो बंधुओ ने देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचकर कर इस भव्य कार्यक्रम की श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद जी महाराज को बधाई ओर शुभकामनायें दी कार्यक्रम मे गणमान्यो अतिथियों सहित श्री विश्व परमार्थ फाउण्डेशन समस्त सदस्यों के सहित समस्त टॉयसिटी के श्रद्धालु ने कथा एवं भजन संध्या उपस्थित रहे