SPOT LIGHT 24
बदायूँः
23 नम्बर।
पतित पावनी गंगा के तट पर लगने वाला देवी ककोड़ा मेला में खेलकूद प्रतियोगिता में बैंड बाजा शो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले राज बैंड वजीरगंज को दस हजार रुपए, द्वितीय स्थान रफीक बैंड सहसवान को पाँच हजार, तृतीय स्थान पाने वाले रईस बैंड को तीन हजार रुपए एवं अन्य बैंड बाजों को दो दो हजार रुपए एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को ककोड़ा मेला में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता में उद्घाटन के दिन से मूछ, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की दौड,़ बॉडी शो तथा बैंड बाजा की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मेले में लोगों को यह समस्त प्रतियोगिताएं मनोरंजन के लिए विशेष तौर पर पसंद आई। ककोड़ा मेला में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिला सहकारी समिति के चेयरमैन उमेश सिंह राठौर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर पारसनाथ, राजेश यादव सहित अन्य अधिकारियों ने बैंड बाजा प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को फूल माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सदर विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं कराए जाने से मेले में लोगों का मनोरंजन का आकर्षण केंद्र बना है, जिससे मेले में लोगों को देखने में आनंद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रतियोगिताएं से मेले की एक नई पहचान बनेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ककोड़ा मेला में डीएम ने एक ऐतिहासिक कार्य करके सभी लोगों का मनोरंजन कराया है। डीएम ने कहा कि इस बार मेले में आए सभी श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेले में यह नई प्रतियोगिताएं करके सभी लोगों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है जिससे लोगों में जागरूकता आएगी। इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी होती रहे। उन्होंने कहा कि मेले के उद्घाटन दिन से लगातार खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा लोगों को मनोरंजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इसी तरह से मेले में अच्छे-अच्छे कार्यक्रम आयोजित होते रहेगें।
