मुस्लिम समाज के आक्रोशित युवाओं ने रामेश्वर यादव का पुतला फूंका

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

आज लालपुल पर मुहम्मद साहब और छोटे बड़े सरकार को लेकर रामेश्वर यादव नामक व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तिजनक कमेंट को लेकर मुस्लिम समाज के युवाओं मे बहुत गुस्सा नज़र आ रहा है जिसको लेकर आक्रोशित युवाओं ने रामेश्वर यादव का पुतला फूंका और उसे फांसी पर लटकाने की मांग की गई


युवा नेता वाहिद अल्वी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना एक अच्छे इंसान की पहचान होती है और इस प्रकार की टिप्पणी मुस्लिम समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और हम मांग करते हैं रामेश्वर यादव को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए
इस अवसर पर मोहसिन खान, जीशान फारूकी ,शादाब सुल्तानी, मुशाहिद मंसूरी ,आलम अल्वी, शददाम, अकबर अली, सलमान सुल्तानी, चाँद बाबू, पप्पू अंसारी, रंजीत ठाकुर, मोहम्मद रिहान, सलीम, मुन्ना ,फरीद हुसैन, हुमैर, राजा खान, शान सुल्तानी, बिनोद कुमार, कामरान पिन्टू खान आयान खान आदि लोग मोजूद रहै