SPOT LIGHT 24
बदायूँः
21 फरवरी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी विकासखंड के मुख्यालयों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सीधे प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित किया। संबोधन में मुख्य रूप से किशोरी बालिका के लिए योजना (एसएजी) और कन्या सुमंगल योजना समुदाय आधारित गतिविधियों जैसे बचपन दिवस, गोद भराई, अन्नप्राशन आदि को पूरे मनोयोग से समुदाय के मध्य आयोजित करने एवं लागू करने पर बल दिया है। बाल विभाग द्वारा दिए जा रहे पुष्टाहार के सही तरीके से वितरण करने मोबाइल आधारित आगनवाड़ी केंद्र अनुश्रवण आदि सभी बातों का उल्लेख किया है। मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की तुलना यशोदा माता से की गई तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले सभी बच्चों को कन्हैया समझने का आवाहन किया हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को कुपोषण से दूर करने में दिए जा रहे योगदान की पूरी प्रशंसा की है और साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बहु प्रतीक्षित मानदेय वृद्धि की भी एक बहुत बड़ी घोषणा की है।

सामान्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 1500 रुपए प्रतिमाह मानदेय में वृद्धि सहायिकाओं की 750 रुपए प्रतिमाह वृद्धि तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की 1250रुपये प्रतिमाह वृद्धि की घोषणा की है। इस घोषणा को सुनकर सीधा प्रसारण देख रही सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा करतल ध्वनि में मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा उनके जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इसी कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा सुपोषण पुस्तिका टेबल कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। जनपद के सभी परियोजना पर सीडीपीओ की अध्यक्षता में समस्त आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्यसेविका एवं सिटी परियोजना में जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में प्रसारण देखा गया।