SPOT LIGHT 24
शाहजहाँपुर
30 दिसम्बर
रिपोर्ट -उदित नरायन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शहीद रोशन सिंह के गांव पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने जिले के लिए 250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया|
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) भाजपा सरकार के खिलाफ साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता अपने घरों के पशु खेतों में छोड़कर हल्ला मचाते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री शाहजहांपुर के नवादा दरोवस्त में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गोशाला के निर्माण के लिए हर जिले में एक करोड़ 30 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जिला पंचायत मद से गोशाला का निर्माण कराए। इसके बाद व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का सम्मान बनाए रखने के साथ किसानों, नौजवानों के हितों का ध्यान रखने रखने क लिए संकल्पबद्ध होने की बात कही इससे पहले उन्होंने तमाम योजनाओं का शिलान्यास व नए कार्यों का लोकार्पण किया। योगी ने कहा कि अमर शहीदों के सम्मान से प्रदेश सरकार पीछे नहीं हटेगी। जिले के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के साथ ही राजेंद्र प्रसाद लोहड़ी, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों का सम्मान हमेशा से प्रदेश सरकार करती आई है आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि वह शाहजहांपुर की धरती से अमर शहीदों को बारंबार प्रणाम करते हैं। उनका प्रयास होगा कि महापुरुषों के नाम पर महाविद्यालय, इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए। नवादा दरोवस्त में जिस महाविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, उसके लिए भी जल्द धनराशि देकर काम पूरा कराएंगे। कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों में काम कर रही है। प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया जा चुका है|
■ जहाँ खुदागंज के नाबाद दरोबस्त में सीएम का कार्यक्रम रखा गया था सीएम के आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आई और इसी बीच मुख्यमंत्री योगी जब भाषण दे रहे थे तभी एक युवक आया और सभा में कुर्सी पर खड़े होकर कहने लगा कि सीएम सहाब हमारी भी सुन लो। जिला प्रशासन हमारी नहीं सुनता है। इस पर पुलिस ने किसी तरह से उस युवक को वहां से हटाया। दूसरी ओर किसानों ने सीएम के सामने ही धान खरीद और गन्ना खरीद मे हो रही दलाली को लेकर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की। हालांकि किसानों ने जब हंगामा शुरू किया तभी फौरन सीएम योगी मंच से उतर गए|
■वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के मंसूबे पूरे ना होने पर सपाई नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सात सूत्री ज्ञापन देकर की विकास कार्य करवाने की मांग की हम आपको बता दें
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उनको विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाने का समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने किया था ऐलान।जिसके चलते सभा स्थल को तो अभेद्य बना ही दिया गया।इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों को रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे इसी कड़ी में मीरानपुर कटरा के बरेली रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमा हुए समाजवादी नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल ने रोके रखा जब नोक झोंक की नौबत आई तो सभी को बस मे सवार कर थाना कटरा में लाकर बैठा दिया गया।हालांकि इस दौरान पुतला फूंकने का भी प्रयास किया गया था जिसको प्रशासनिक अधिकारियों की चुस्ती फुर्ती के चलते नाकाम कर दिया गया।थाने पर मौजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार के विरूध्द जमकर नारेबाजी की।पूर्व विधायक राजेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के विकास कार्यों पर अधिक ध्यान देने तथा भटकाव की राजनीति ना करने की बात कही।पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की राजनीति और उसकी नियत को समझ चुकी है इसलिए अब 2019 में उनकी कोई दाल नहीं गलेगी।एमएलसी अमित यादव रिंकू ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि युवाओं ने सदैव राजनीति को एक नई दिशा दी है और यह मौका एक बार फिर आ चुका है।उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देश और उत्तर प्रदेश के मतदाता जवाब देकर बताएंगे कि अब उनकी ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी।इस दौरान पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को सपा नेताओं ने सात सूत्री ज्ञापन दिया। ज्ञापन में खुदागंज का नाम ना बदलने और यदि बदले तो नवादा दरोवस्त का नाम बदलकर ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर कर दिया जाए।सपा सरकार में स्वीकृत रेहरा घाट व श्मशान घाट पर पुल का निर्माण शीघ्र हो।गेहूं,धान क्रय केंद्रों में हुई गड़बड़ी की जांच हो।पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खां,ठाकुर रोशन सिंह,जदुनाथ सिंह के नाम पर डिग्री कॉलेज का निर्माण करा कर जिले में भाईचारे का पैगाम दिया जाए।साथ ही सपा नेताओं ने लिखा कि जितना व्यय आपके आगमन पर होता है उतना कार्य नहीं हो रहा है।जनपद के लिये 500 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किया जाए।इस दौरान पूर्व विधायक शकुंतला देवी,सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां,गायत्री वर्मा,राजीव यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सपा नेता मौजूद रहे|