SPOT LIGHT 24
शिमला
03 मार्च, 2019
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राइफल मैन राजेश ऋषि के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। राइफल मैन राजेश ऋषि सोलन जिला के नालागढ़ स्थित जगतपुर के निवासी थे, जिनका शव किन्नौर जिला में नमगया डोगरी हिमस्खलन से कल बरामद किया गया।
मुख्यमंत्री ने शहीद राजेश ऋषि के परिवार के सदस्यों के साथ दूरभाष पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस गहरे सदमे को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन को भी शहीद राजेश ऋषि के परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि यद्यपि खोज और बचाव अभियान दल ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी थी लेकिन खराब मौसम के कारण सेना, बीआरओ, आईटीबीपी, हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) और डी.आर.डी.ओ. कर्मियों के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती थी।