SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
अलापुर। बीती देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम करीमपुर और अल्लापुर गाँव के लोग मामूली विवाद को लेकर आमने सामने आ गए। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग से पहले हुई मारपीट में एक महिला समेत दो घायल हो गए।
बताते है कि करीमपुर की गाव अल्लापुर के जयसिंह की पत्नी मोरश्री अपने दरवाजे पर खड़ी थी। इसी बीच पड़ोस के गांव करीमपुर निबासी बाइक से आ गया जो बाइक मोरश्री से टकरा गई। इसी दौरान मोरश्री की पुत्री आ गई और बाइक सबार के डंडा मार दिया। बाइक सबार ने बही डंडा पकड़कर मोरश्री को मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौका पाकर बाइक सवार भाग गया और उसने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद तमाम ग्रामीण एकत्र होकर पड़ोसी गांव की सीमा में घुस आए और फायरिंग कर दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज म्याऊ मय फ़ोर्स के जाकर स्थिति को सम्भाला और दोनों पक्षो से पूछताछ शुरू कर दी है खवर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयार है। दोनों पक्षो की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।