SPOT LIGHT 24
मीरानपुर कटरा(शाहजहांपुर)
रिपोर्ट- पंकज गुप्ता
मां की डांट से नाराज होकर किशोरी घर से निकल आई। रोडवेज बस में दिल्ली जा रही किशोरी को कंडक्टर ने यहां पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को पूछताछ में किशोरी ने अपना नाम आस्था सिंह 17 पुत्री संजय सिंह निवासी सीतापुर आवास विकास सी ब्लाक बताया। थाने में पुलिस को किशोरी ने बताया उसके पिता ठेकेदार हैं। उसके एक छोटी बहन और भाई है। कक्षा 9 की छात्रा आस्था के मुताबिक रात मां ने किसी बात पर फटकारा तो घर छोड़ देने का फैसला कर लिया। सुबह पाकेट मनी के करीब हजार रूपए और बैग लेकर घर से निकल आई। शहर में कई घंटे भटकने के बाद दोपहर रोडवेज जाकर दिल्ली की बस में सवार हो गई। किशोरी के मुताबिक खाने और किराए में उसके पैसे खत्म हो गए। शाहजहांपुर से बस रवाना होने पर किशोरी को घरवालों के परेशान होने की चिंता हुई। किशोरी ने बस कंडक्टर से फोन मांग कर मां को घर छोड़कर बस से दिल्ली जाने की जानकारी दी। किशोरी को तलाश कर रहे परिजनों में काल मिलते ही हड़कम्प मच गया। कुछ देर में ही कंडक्टर के फोन पर पिता संजय सिंह की बैककाल आई। पिता ने कंडक्टर को बताया नादान बेटी मां से नाराज होकर घर से निकल आई है। पिता ने कंडक्टर से उसे पुलिस के सुपुर्द कर देने की गुहार करते हुए खुद जल्दी पहुंचने की जानकारी दी। कंडक्टर यहां रोडवेज परिसर में बस खड़ी कर किशोरी को थाने लाया और पूरी जानकारी देकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने किशोरी को अभिरक्षा में लेकर जरूरी पूछताछ करने के बाद पिता से फोन पर बात की। पिता ने बताया वह बेटी को लेने घर से निकल चुके हैं। कुछ समय में ही थाने पहुंच जाएंगे।