SPOT LIGHT 24
Kanpur
Report -Hari om Gupta
कानपुर नगर, सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्री शंकर श्रृंगार समिति द्वारा स्वरूप नगर, घण्टाघर स्थित श्री भोलेश्वर बाबा मंदिर में भव्य श्रृंगार के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा, इस अवसर पर बडे-बडे कलाकार मंच से अपनी प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष पार्षद कमल शुक्ल बेबी ने दी।
उन्होने बताया कि 4मार्च सोमवार को प्रातः 9 बजे से 51 किलो दूध से बाबा का दूधाभिषेक एवं रूद्राभिषेक व पूजा, अर्चना तथा श्रृंगार किया जायेगा, साथ ही 11 विद्धान पंडितो द्वारा पूजन सम्पन्न कराया जायेगा। बताया सांयकाल 5 बजे से हवन-पूजन शुरू होगा। इसके उपरान्त कमल शुक्ल द्वारा 10 हजार भक्तों के लिए बाबा का प्रसाद, ठण्डाई, फल आदि वितरण किया जायेगा साथ ही स्टार म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी तथा एकता सरगम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, जिसमें धार्मिक झांकिया के बीच सुन्दर चित्रण प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होेने बताया कार्यक्रम का उददेश्य एक मात्र समाज में एकता, अखण्डता, सदभावना भाईचो की विचारधारा को फैलाना है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार डीसी मदानिया, मुख्तार शाह, राजू श्रीवास्तव, जू0 देवानन्द जैसे कलाकार दर्शको के बीच होंगे, ऐसे में कभी भक्तों के बीच भजनो की गंगा बहेगी तो कभी हास्य कलाकार दर्शको को गुदगुदायेंगे। उन्होने बताया विगत वर्षो में भी देश के सुप्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां इस मंच के माध्यम से अपनी कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन बाबा के दबार में दिखा चुके है। बताया यह समारोह विशाल स्तर पर मेले का स्वरूप लेता जा रहा है, जिसकी कीर्ति अन्य प्रदेशों में भी फैल रही है। उन्होने सभी भक्तो का इस समारोह में शामिल होने का निवेदन किया।