SPOT LIGHT 24
हरिद्वार
रिपोर्ट -सन्नी वर्मा
एकादश रुद्र पीठ भारत माता पुरम भूपतवाला हरिद्वार उत्तराखंड के संस्थापक अधिष्ठाता महामंण्डलेश्वर राजगुरु स्वामी संतोषानंन्द सरस्वती जी महाराज आयोजक श्री हनुमान सत्संग धाम सेवा समिति ग्वालियर के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक महोत्सव श्री विष्णु महायग्य श्री मद् भागवत महापुराण की कथा व संत सम्मेलन आदि विविध कार्यक्रम में कथा व्यास-
भागवताचार्य पंडित आचार्य क्रष्णकान्त जी उनियाल जी महाराज व यज्ञाचार्य पंडित आचार्य श्री ज्योति प्रसाद मिश्रा जी तथा मुख्य यजमान पंडित मुन्नालाल शर्मा शास्त्री ग्वालियर व श्री मद् भागवत महापुराण की कथा के यजमान पंडित श्री राम लखन शर्मा जी एवं यज्ञ प्रमुख यजमान पंडित श्री हरिमोहन शर्मा जी ग्वालियर के साथ श्री हनुमान सत्संग धाम ग्वालियर व एकादश रुद्र पीठ हरिद्वारके समस्त भक्त जनों ने अपनी अपनी यथायोग्य सहभागिता के लिए क्रतसंकल्पित भाव से वर्तमान में भारत वर्ष में आतंकवाद से शहीदों के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति मिले व उनके परिवार जनों को इस दुख की सहनीय शक्ति भगवान दें। इस हेतु तथा राष्ट्रीय जन कल्याण में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से इस वार्षिक आयोजन को आरम्भ किया ।