मनाया गया अंधविघालय में सर राबर्ट लुई ब्रेल का 210वा जन्मदिवस समारोह

Spread the love

SPOT LIGHT 24

Kanpur
Report -Hari om Gupta


कानपुर नगर, नेहरूनगर स्थित अंध विधालय में दृष्टिहीनो के प्रेरणास्त्रोव व मसीहा सर राबर्ढ लुई ब्रेल का 210वां जन्म दिवस समारोह विधालय के दृष्टिहीन छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गया। प्रधानार्चा इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि लुई ब्रेल ने 6 बिन्दुओं की एक ऐसी भाषा को जनम दिया जिसे ब्रेल भाषा का नाम दिया गया। कार्यक्रम में विछलीे वर्ष कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को अतिथि एमएलसी अरूण पाठक तथा कल्यानपुर क्षेत्र से भाजपा विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर दोनो अतिथियों ने विधालय को हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि द्वारा विधालय के प्रति किये गये अभूतपूर्व सहायता सहयोग तथा दृष्टिहीन छात्रों के प्रति उनके अगाध स्नेह व लगाव को भी सराहा। प्रचार्य इन्द्रजीत ने सभी अतिथि व संघ के सम्मानित सदस्यों का स्वगात किया तथा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासिचव एस के रूंगटा द्वारा संघ के सभी सदसयों व आये हुए अतिथियों को नव वर्ष की बधाई तथा विधालय को निरनत सहयोग दिये जाने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर संघ की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष डा0 कुसुमलता मलिक दिल्ली विश्वविधालय ने भी सभी अतिथियों, स्ंध के सदस्यों को शुभकामनायें दी तथा अधिक से अधिक सहयोग देने की बात कहीं तथा माहसचिव शिव कुमार सिंह व राम प्रकाश भदौरिया उपस्थित रहे। संचालन संतोष शर्मा ने किया। अंत में संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम प्रकाश ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।