मधुमेह दिवस पर प्र्रेसवार्ता का आयोजन बच्चों की आंखो पर मधुमेह का प्रभाव विषय पर दी गयी जानकारी

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 संगीता शुक्ला ने सेंटर फाॅर डायबिटीज एण्ड एंडोक्राइन डीसीज स्वरूप नगर में मधुमेह दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उनका उददेश्य कम उम्र के बच्चों में मोतियाबिंद एंव मधुमेह रेटिनोपैथी के विकास केसाथ मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाना एवं आंखों पर इसका प्रभाव क्या पडता है, इस विषय से अवगत कराना हे।
डा0 मोहित खत्री ने सभी मधुमेह रेागियों के लिए नियमित आंखों की जांच पर जोर दिया, खासकर बच्चों पर। उन्होने नवीनतम इमेजिंग तकनीको के बारे में बताया। डा0 संगीता इंटरनेशनल सोसाइटी फाॅर पीउियाटिक एण्ड एडोल्सेंट डायबिटीज के कार्यकम में कम उम्र के बच्चों एवं मधुमेह रेागी की आंखो में परेशानियों के बारे में शोध पत्र भी पढ चुकी है, उन्होने बताया इंट्रावायरल इंजेक्शन और डायबिटिक मोतियाबिंद की जेलर सर्जरी के सही उपयेाग के साथ बीमारियों की शुरूआती पहचान पर जोर दिया तथा स्क्रीनिंग प्रोग्रामर के हस्तक्षेप एवं एंड्रोक्रोनोलाॅजिस्ट, बालरोग विशेषज्ञो एवं नेत्र रोग विशेषज्ञो द्वारा मरीजो के एककीकृत प्रबंधन पर भी दबाव डाला। उन्होने वार्ता के दौरान मोतियाबिंद के इलाज से ही हुई एक बच्ची को व डायबिटिक रेटिनोपैथी से ग्रसित एक बच्चों को भी बुलाया जो अब बिल्कुल ठीक है।