चंडीगढ़( SPOT LIGHT 24) शीतल लस्सी पिलाने और फल बांटने के लिए 9 जून दिन सोमवार समय 11:30 बजे सेक्टर 24 कृपालु आश्रम के सामने श्री दीपक मित्तल जी की अध्यक्षता में लगाई । इस अवसर पर पूजनीय जैन मुनि विनय आलोक कुमार जी ने आकर अपना मंगल गीत सुना कर आशीर्वाद दिया । शाखा के 15 सदस्यों ने इस ‘कर सेवा’ के पुण्य कार्य में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी सदस्यों का जलपान सहित धन्यवाद किया गया।
छबील की समाप्ति पर एक जरूरतमंद परिवार को एक महीने का राशन वहीं पर ही दिया गया ।