SPOT LIGHT 24
शाहजहांपुर !
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
कटरा!! भारतीय युवा परिषद कटरा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये!भारतीय युवा परिषद महासचिव विमल सिंह व उपाध्यक्ष निशांत गुप्ता के नेतृत्व में मोहल्ला छिपियांन में एकत्रित हुए जहाँ से एक आक्रोशित जुलूस का रूप लेकर हांथो में कैंडल लिए मुख्य बाजार मार्ग से पाकिस्तान व आतंकी विरोधी नारेबाजी करते हुए नेशनल हाइवे 24 स्थित शहीद स्तम्भ पहुचे।जहाँ पहुचकर कार्यकर्ताओ ने शहीद स्तम्भ पर कैंडल लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया।आक्रोशित भीड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व भारत देश के प्रधानसेवक माननीय नरेंद्र मोदी जी से पाकिस्तान से बदला लेने की अपील की।
श्रद्धांजलि देने वालो में भारतीय युवा परिषद नगर अध्यक्ष लविश गुप्ता,रवि गुप्ता,,रिशू गुप्ता, दिव्यांशु मिश्रा,राजन गुप्ता,गौरव सिंह,ज़ुबैर, सद्दाम मनीष कुमार अंसारी,अनुराग गुप्ता,शेखर मिश्रा, रवि , दिव्यांशु गुप्ता,अनुराग गुप्ता, गोपाल गुप्ता,प्रांजल, जितिन भारद्वाज, विपिन ठाकुर,रवि त्रिपाठी,राष्ट्रीय हिन्दू संघ नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता,हरेंद्र गंगवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।