SPOT LIGHT 24
शाहजहांपुर
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
कटरा!! भाजपा विधायक के नेतृत्व में भाजपा संकल्प यात्रा के दौरान नगर में निकाली गयीं मोटरसाइकिल रैली। शनिवार को संपूर्ण जिले में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इसी के चलते कटरा विधानसभा में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ भारत माता की जय विंग कमांडर अभिनंदन जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए नगर की सड़कों पर भी भ्रमण किया।
संकल्प रैली का समापन जूनियर हाईस्कूल के ग्राउंड पर जाकर हुआ।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक वीर बिक्रम सिंह प्रिंस ने अपने अंदाज में विपक्षियों को लताड़ते हुए कहा कि पाकिस्तान में जाकर अगर सर्जिकल स्ट्राइक करना संभव हुआ है। तो इसकी वजह राजनीतिक इच्छाशक्ति रही हैं। जिसके केंद्र बिंदु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है उन्होंने कहा कि अगर भारत की तरफ कोई आंख उठाकर देखेगा तो उन आंखों को नोच ली जाएगी।अब भारत सुरक्षित हाथों में है क्योंकि मोदी हैं तो कुछ भी मुमकिन है।
उन्होंने कहा कि आज यहां उपस्थित लोगों को देखकर लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर केंद्र में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, ब्रजछेत्र के उपाध्यक्ष अरुण सागर, ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र गुप्ता लल्ला, अंशुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, जगदीश जोशी सौरभ राम बाजपेयी कौशलेन्द्र कौशल विद्यार्थी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता व भाजपा समर्थक मौजूद रहे।