भगत कबीर वेलफेयर फाउंडेशन मोहाली द्वारा जरूरतमंद लड़की के की शादी के लिए दिया सामान
पावन कार्य करते हुए मिल रही आत्मिक संतुष्टि को नहीं किया जा सकता शब्दों में बयान : राजविंद्र सिंह गिल
बरनाला / मोहाली 21 मार्च ( ) :
समाजसेवा के कार्यों में लगातार काम करती आ रही संस्था – भगत कबीर वेलफेयर फाउंडेशन ( रजि.) मोहाली द्वारा जरुरतमंद लड़की शरणदीप कौर को शादी का सामान दिया गया । यह सामान संस्था के उपाध्यक्ष राजविंदर सिंह गिल ने अपने परिवार सहित खुद जाकर जिला बरनाला के गांव हमीदी में लड़की शरणदीप कौर के घर पहुंचकर उनके परिवार के सुपुर्द किया । इस मौके पर लड़की की माता जगदीप कौर ने – भगत कबीर वेलफेयर फाउंडेशन मोहाली के उपाध्यक्ष राजविंदर सिंह गिल का धन्यवाद किया ।
इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए – भगत कबीर वेलफेयर फाउंडेशन (रजि.) के उपाध्यक्ष राजविंदर सिंह गिल ने कहा कि फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए तैयार रहती है ।
और गांव हमीदी के मेरे पुराने मित्र ने लड़की शरणदीप कौर के परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो मैंने इस संबंध में फाउंडेशन के अध्यक्ष से बातचीत की , जिन्होंने तुरंत मोहाली फेज 11 में स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में मीटिंग बुलाई , जिसमें सर्वसम्मति से यह यह प्रस्ताव पारित किया गया कि लड़की के परिवार की जितनी हो सके मदद की जानी चाहिए ।
और आज हमने लड़की की माता जगदीप कौर व अन्य पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में संस्था द्वारा एकत्र किया गया सामान उनको दिया और इस पावन कार्य करने के दौरान मुझे जो आत्मिक संतुष्टि मिल रही है उनको शब्दों में बयां नहीं कर सकता
इस मौके पर राजविंद्र सिंह गिल ने स्वर्गीय हरि सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन जगजीत कौर जगजीत कौर कहलो का भी धन्यवाद किया ।
इस मौके पर लड़की के ताया जसविंदर सिंह , तरसेम सिंह -ममा, गुरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह और लड़की की नानी मलकीत कौर भी उपस्थित थे ।
फोटो कैप्शन :
भगत कबीर वेलफेयर फाउंडेशन मोहाली के उपाध्यक्ष राजविन्द्र सिंह गिल -गांव हमीदी की लड़की शरणदीप कौर व माता जगदीप कौर को शादी का सामान देने के दौरान .