बदायूँ :
19 दिसम्बर।

ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौध, जैन, यहूदी, पारसी) के ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों की शादी हेतु निदेशालय स्तर से कुल रू0 74.20 लाख की धनराशि जनपद को प्राप्त हुई थी जिससे रू0 20,000.00 (रूपये बीस हज़ार मात्र) प्रति लाभार्थी की दर से ग्रामीण क्षेत्र के 290 एवं शहरी क्षेत्र के 81 कुल 371 लाभार्थियों को ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर लाभान्वित कराया गया। आवेदन-पत्र प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन भरे जाते हैं और खण्ड विकास अधिकारी एवं उपज़िलाधिकारी स्तर से डिजीटल सिग्नेचर कर ऑनलाइन अग्रसारित किये जाते हैं।