SPOT LIGHT 24
फाजिल्का
रिपोर्ट -कैमरा मैन सुरेन्द्र सिंह के साथ रंजीत सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्य मंत्री सुखबीर बादल को एक बहुत बड़ा झटका जलालाबाद हलके में से मिला है जहाँ जलालाबाद के अरनीवाला सर्कल के अनगिनत वरकरो ने अकाली दल बादल परिवार को इस्तीफे दे दिए है इस मौके इकट्ठे हुए अकाली दल के सैंकड़ों वरकरो ने बताया कि हमारी अकाली दल सरकार दे दौरान जहाँ बेअदबी के कांड हुए और इस मामले में हमारी सरकार कुछ नहीं कर पाई और वही हमारे टकसाली नेताओं को बेवजह पार्टी में से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हम ऐसी किसी पार्टी में काम नहीं करेगे जहाँ परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले यह लोग शामिल रहेंगे हम अकाली दल नहीं छोड़ रहे हम अकाली दल बादल परिवार को छोड़ रहे हैं हम किसी ओर पार्टी में भी शामिल नहीं होंगे लेकिन जब तक यह बादल परिवार आगे रहेगा तब तक अकाली दल पार्टी में कोई काम नहीं करेंगे हम पार्टी छोड़कर घर बैठ गए हैं हम अपने वरकरो से माँग करते है कि सभी इकट्ठे हो जाओ और एक नये अकाली दल की शुरुआत करें जिस में भाई भतीजा वाद या परिवारवाद न हो
हमने अपने चुनाव मेफिस्टो में लोगों को काफ़ी वादे किये थे लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए जो नेता यहाँ लोकल पार्टी के लिए सेवा करते है लेकिन बाहर से आए व्यक्ति पार्टी की छवि को ख़राब कर रहे थे और हमारी एक भी चलने नहीं दी गई हम ऐसी पार्टी में काम नहीं करेंगे हम शर्मिंदा है कि अकाली दल बादल हमारे गुरू साहिबान और उनके अंगों पर हुए हमलो का इंसाफ़ नहीं दिला पाए
गुरमेल सिंह,प्रधान ऐस सी विंग अकाली दल, अरनीवाला
इन इस्तीफा देने वालो में जत्थेदार चरण सिंह मार्केट कमेटी के पूर्व चेयर मैन और वर्किंग कमेटी के मैंबर, इकबाल सिंह सर्कल प्रधान अकाली दल, बलदेव सिंह जनरल सचिव पूर्व प्रधान और कई दिग्गज पार्टी के नेता हैं जो आज अकाली दल का साथ छोड़ चुके है जिससे अकाली दल छोड़ने से एक बहुत बड़ा झटका अकाली दल बादल को लगा है अब देखने वाली बात होंगीं कि सुखबीर बादल के अपने ही हलके से अकाली दल छोड़ रहे वर्करों के चलते आने वाले राजय सभा चुनावों में क्या नतीजे निकलेंगे।