SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,
उन्नाव । बीघापुर कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में टप्पे बाज ने ग्राहक के एटीएम से ₹4300 पार कर दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के बहुराजमऊ निवासी मोनू सिंह पुत्र राम सिंह ने गुरुवार दोपहर को पंजाब नेशनल बैंक शाखा से अपना एटीएम निर्गत कराया और एटीएम का पिन कोड बना रहा था के पीछे खड़े टप्पे बाज ने उसे 1 घंटे बाद पिन कोड के सक्रिय होने की बात कहकर घर जाने को कह दिया। वह घर पहुंचा को मोबाइल पर मैसेज आया एटीएम के द्वारा उसके खाते से ₹4300 निकल गए।
शुक्रवार को उसने बैंक आकर सारा घटनाक्रम शाखा प्रबंधक को बताया और थाने में घटना की तहरीर भी दी है।