SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
19 दिसम्बर।

जिस प्रकार गंगा का नजारा शाम को वाराणसी में देखने को मिलता है, ठीक वैसे ही नजारा अब 13 जनवरी 2019 से कछला घाट पर भी देखने को मिलने वाला है। डीएम ने इसके लिए स्वयं गंगा घाट पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कछला घाट पर पहुँचकर निर्देश दिए कि कछला पुल पर एलईडी लाइट एवं लाउडस्पीकर लगाए जाएं। वाहन पार्किंग, फूल मालाओं के लिए माली की भी व्यवस्था की जाए। सांय का नजारा कछला पुल से गुजरने वाले व्यक्ति के लिए अद्भुत नजारा बन जाए और वह अपना वाहन रोककर एक बार आरती में शामिल अवश्य हो। आरती के लिए कछला स्थित गुरुकुल के 25 बच्चों को भी इसके लिए चिन्हित किया गया है। इन बच्चों को आरती प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम सामाजिक संगठनों के सहयोग से सम्पन्न कराया जाएगा।