SPOT LIGHT 24
बदायूँः
21 फरवरी।

जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थाई लोक अदालत में रिक्त चपरासी के पद पर दीवानी न्यायालय /कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी की नियुक्त किया जाना है। चपरासी का एक पद रिक्त है वेतन मानदेय जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कार्मिकों को अधिकतम दो वर्ष के लिए एक निर्धारित मानदेय रुपए 7000 प्रतिमाह पर अनुबंधित कर कार्य करवाया जाएगा। आवेदक की उम्र 65 वर्ष से कम हो। आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, विभाग का नाम जहां से सेवानिवृत्त हुए हैं। फिटनेस, प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र आधार कार्ड तथा मोबाइल संख्या अंकित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 15 मार्च तक शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।