बदायूं लोकसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने किया जनसम्पर्क

Spread the love

 Spot light 24

बदायूँ

दिनांक 5 अप्रैल 2019

बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व महागठबंधन के प्रत्याशी श्री धर्मेंद्र यादव के समक्ष नगर पंचायत सैदपुर पति श्री वकार भाई अपने तमाम समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुए इस मौके पर श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी श्री वकार भाई सहित तमाम साथियों का स्वागत करते हैं आशा और उम्मीद है कि इनकी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान होगी।

इस मौके पर अखिलेश सक्सेना,एहसान अली,कादिर अली,सज्जाद अली,फैजान अली,बीके सिंह आदि सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।