SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
➡️ भाजपा के जिलामहामंत्री शारदाकांत की मौजूदगी हुआ कार्यक्रम।
फोटो
अलापुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान सौकड़ों मुसलिम समुदाय के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री मौजूद रहे।
बताते चलें कि लोगों का मन टटोलने के लिए भाजपा द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को नगर के मोहल्ला नन्हे नगला में सभासद बन्ने अंसारी के आबास पर बैठक हुई। इस मौके पर जिला महामंत्री शरदाकांत शर्मा उर्फ शिकू ने लोगो को बताया कि भाजपा सभी के विकास की बात करती है। बताया कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लोगो को पीएम आबास, शौचालय, गैस कनेक्शन, पीएम आयुष्मान योजना का सभी को लाभ दिया। इस मौके पर सभासद बन्ने अंसारी के नेतृत्व में सौकड़ों लोगो ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी में सम्लित हो गए। इस मौके पर नजमुल हसन, अहमद हसन, हबीब उद्दीन, रिजवान, हनीफ, प्रेमी मेंबर, बबलू, प्रमोद कुमार, अजमेरी यादव, सीवी गुप्ता, अनुज शर्मा अंकित गुप्ता, अनुरोध गुप्ता, श्रीकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।