बदायूं डीएम दिनेश ने की हड़ताल पर गए शिक्षकों से बापस आने की अपील डीएम ने ऐसे रखी अपनी बात

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
——-


सभी सम्मानित शिक्षक गण।

आप सब अवगत है कि वर्तमान में शिक्षण का आखिरी माह चल रहा है बच्चे भी मन लगा कर के पढ़ रहे हैं ,उनका पढ़ने का मन है ।ऐसी समय में आपका हड़ताल पर चला जाना इन बच्चों की शिक्षा के साथ अन्याय है। इन छात्रों के शिक्षण कार्य में बाधा है ।
।मैं समझता हूं कि आप नहीं चाहेंगे माननीय उच्च न्यायालय की द्वारा हड़ताल को अवैध घोषित कर दिए जाने के बाद बच्चों के शिक्षण कार्य पर कोई प्रभाव पड़े। आप से मैं अपील करता हूं कि आप सब जो भी हड़ताल पर हैं वह सब अपने अपने विद्यालय में वापस जाकर के बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देकर के बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। मुझे आशा है कि इस अपील पर आप गौर करेंगे। कल से शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से पूर्व की भांति होगा ।कुछ लोग आप को बरगलाने का अवश्य प्रयास करेंगे। लेकिन उनके बारे में आप स्वयं जानते हैं। समाज में सम्मान आपका और बढ़ेगा यदि आप मेरी अपील का को मानकर कल से सुचार रूप से शिक्षण कार्य प्रारंभ करें। आपका शुभेच्छु दिनेश कुमार सिंह जिलाधिकारी बदायूं