SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -इन्तजार हुसैन
आज मुहल्ला नई सराय अंसारी मुहल्ला निकट रंगीन मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगो ने सपा साँसद धर्मेन्द्र यादव को मुस्लिम विरोधी और भाजपा का एजेण्ट बताते हुए साँसद धर्मेन्द्र यादव का पुतला फूंका और धर्मेन्द्र को गद्दार बताते हुए धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध नारे वज़ी की । और मुस्लिम वक्ताओं ने कहा धर्मेन्द्र यादव मुसलमानो के लिए भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है। धर्मेंद्र मुसलिम विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। धर्मेन्द्र यादव भाजपा के नेताओ से मिला हुआ है। धर्मेन्द्र यादव भाजपा नेताओं से मिलकर मुसलमानो के खिलाफ ही साजिश रच रहा है जिन मुसलमानो के दम पर सांसद बना बैठा है उन्ही मुसलमानो से गदद्दारी करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा भाजपा के किसी नेता में इतना दम
नहीं था कि पूर्व मंत्री आबिद रजा का रिसोर्ट तुड़वा सके यह तो धर्मेंद्र की बदौलत है कि धर्मेंद्र यादव भाजपा के महेश चंद्र गुप्ता से मिल गया और इसकी मिलीभगत से पूर्व मंत्री हमारे नेता हमारे लीडर का रिसोर्ट तुड़वा दिया अब मुस्लिम समाज पूरी तरह से जागरूक हो चुका है और धर्मेंद्र यादव को जड़ से उखाड़ने के लिए ताल ठोक चुका है 2019 के लोक सभा चुनाब में मुस्लिम समाज के लोग धर्मेंद्र को नेस्तोनाबूद कर देंगे
इस पुतला दहन में बब्बू खान, जुल्फिकार खान, याकूब अहमद, मेहरवान खान, अहमद वहीद, अली अहमद, मुर्तज़ा खान, शाने अहमद, ज़मीर अहमद, विक्की अंसारी, अदील अंसारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे