बदायूं। मंडी समिति में खाद उतारने आए ट्रक ने एक महिला को कुचला

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -रिंकू शर्मा

बदायूं। मंडी समिति में खाद उतारने आए ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में खड़े कई लोग बाल-बाल बच गए। चालक उसी समय ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर निवासी करीब 50 वर्षीय नन्ही देवी बुधवार को अपनी पुत्रवधू सुनीता पत्नी मुनेंद्र के साथ दवा लेने शहर आई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों सास बहू के अलावा गांव के कई लोग टेंपो में सवार थे। चालक को टेंपो में कुछ खाद के कट्टे डलवाने थे। इस कारण वह टेंपो को मंडी समिति ले गया। जहां पहले से एक ट्रक से खाद उतर रही थी। चालक ने उसी के बराबर में अपना टेंपो लगा दिया और उसमें बैठे लोग नीचे उतरकर ट्रक के पीछे खड़े हो गए। तभी चालक ने ट्रक को बगैर देखे पीछे हटा दिया, इससे कई लोग ट्रक की चपेट में आ गए, जबकि नन्ही देवी ट्रक के पहियों से कुचल गईं। बाकी लोगों और सुनीता को आसपास खड़े लोगों ने ट्रक के नीचे से खींच लिया। इससे उनकी जान बच गई। इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। चालक उसी समय ट्रक छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने तुरंत नन्ही देवी को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।