बदायं- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए नामांकन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली

Spread the love
बदायूँ :
27 मार्च।
   लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए नामांकन
की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। आज 28 मार्च गुरुवार को रिटर्निंग ऑफिसर अपनी लोकसभा क्षेत्र 23 बदायूँ की अधिसूचना जारी करेंगे तत्पश्चात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी के साथ सभी नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक चार प्रतियों में जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष संख्या 3 में जमा करना होगा।
          नामांकन कक्ष में केवल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। डीईओ ने कहा कि उम्मीदवार की तीन गाड़ियाँ ही जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय गेट तक आ सकती हैं। प्रवेश द्वार से उम्मीदवार को नामांकन कक्ष तक पैदल ही जाना होगा और इसी से वापसी भी की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय का प्रवेश द्वार बंद रहेगा। कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिचय पत्र के साथ प्रधान डाकघर के बगल वाले रास्ते से ही प्रवेश कर अपने वाहन एनआईसी एवं नज़ारत के पास खाली जगह में खड़ी कर अपने कार्यालय में जा सकेंगे। डीईओ ने अपील की है कि प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य से कलेक्ट्रेट में न आए अन्यथा दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। बदायूँ के अलावा अन्य लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रमाणित वोटर लिस्ट साथ लेकर आएं। नामांकन के दिन से प्रत्याशियों के खाते में चुनाव का खर्चा जोड़ा जाएगा। इसके लिए पहले से ही खाता खुलवा लें और इसी से लेन-देन करें। सम्बंधित एआरओ से उम्मीदवार को वाहन की अनुमति प्राप्त करना होगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर जिलाध्यक्ष सम्पूर्ण जनपद में घूम सकते हैं।
   उम्मीदवार नामांकन के लिए पासपोर्ट साइज़ तीन नवीनतम फोटो लेकर आएं। उम्मीदवार मौजूद न होने पर प्रस्तावक नामांकन कर सकते हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु नामांकन अवधि में कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी प्रत्याशी के वाहन को अंदर आने की इज़ाजत नहीं दी जाएगी। पार्किंग स्थल की व्यवस्था इस्लामियां इंटर कॉलेज में की गई है। सामान्य जाति के प्रत्याशियों के नामांकन हेतु 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति के लिए 12 हजार 500 रुपए नामांकन शुल्क निर्धारित है। अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर ही 12 हजार 500 रुपए का नामांकन शुल्क लिया जाएगा। 04 अप्रैल तक ही नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे, तत्पश्चात 05 अप्रैल तक जांच का कार्य होगा और 08 अप्रैल को ही नाम वापसी हो सकेगी।