SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट , ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । अचलगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद जहां बीती रात किराने की दुकान को बनाया निशाना।
बदरका चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर छोटी रावल उन्नति किराना स्टोर में सेंध लगा कर नगदी और समान सहित पच्चास हजार रुपए का माल किया पार ।
दूसरी घटना चौकी क्षेत्र के गडारी प्राथमिक विद्यालय में ताला तोड कर एम डी एम गैस सिलेंडर कुकर , खाद्य पदार्थों की चोरी हो गयी ।
सूचना मिलते ही मौके पर बदरका चौकी प्रभारी कमल दुबे पहुँचे उन्होंने ने कहा कि जांच कर चोरों का बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा ।