SPOT LIGHT 24
खतौली(मुजफ्फरनगर)
रिपोर्ट -जुगुनू शर्मा
आज सुबह खतौली रेलवे स्टेशन के पास पंजाबी कॉलोनी में दिन निकलते ही l बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक ब्रिज मोहन मित्तल के मकान पर धावा बोल दिया l आज सुबह 8:00 बजे तीन युवक उनके आवास पर पहुंचे ।और मकान के अंदर घुसकर पेट्रोल पंप मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट करने लगे l लेकिन मित्तल साहब ने साहस का परिचय देते हुए l शोर मचाना शुरू कर दिया l शोर सुनकर उनकी पत्नी बाहर की ओर आई । तो बदमाशों ने उनको भी दबोच लिया l कानों के कुंडल खींचने का प्रयास किया । मगर सफल नहीं हो पाए ।और हाथापाई शुरू कर दी दूसरे बदमाश ने चाकू निकाल जान से मारने की धमकी दी लेकिन सूझबूझ का परिचय देते हुए। मित्तल परिवार ने शोर मचा दिया। इस वजह से आसपास के लोग एकत्र होने लगे। और बदमाशों के पैर जमीन से उखड़ गए । भागते हुए बदमाशों ने खड़े हुए लोगों को यह कहकर निकल गए। कि हमारा आपसी लेनदेन का मामला है ।हमारे ढाई लाख रुपए
ब्रज मोहन मित्तल पर चाहिए । वह हम लेने आए थे। जबकि मित्तल साहब का कहना है । कि यह लोग कुछ दिन पहले मुझसे पेट्रोल पंप लगाने की बात कर करने के बहाने आए थे। तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए । मोहल्ले के से मिली जानकारी में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है।कि बदमाश ये बोल कर निकल गए। कि हमारे रूपये का लेने देने का मामला हैं।बदमाशो ने रेकी की होगी ।और मौका पाकर अंजाम देने की फिराक में लगे थे । कोई करीबी जिसकी जानकारी मित्तल साहब के बारे में रही होगी। तत्काल प्रभाव से तुरंत मौके पर पहुंची। और घटना की जानकारी ली मित्तल साहब ने कहा कुछ दिन पहले भी यह आए थे । मैं इनको सामने आने पर पहचान लूंगा रिपोर्ट दर्ज हो गई है पुलिस ने सरगर्मी से तलाश जारी कर दी है ।
जुगनू शर्मा जिला प्रभारी मुजफ्फरनगर खतौली