फिर तार-तार हुई मानवता: नवजात शिशु का भ्रूण सड़क किनारे फेंका,मौके पर जुटी भीड़

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज।

बदायूं। समाज के कलंक से बचने के लिए एक बार फिर मानवता तार तार हो गई। किसी ने अपनी कोख में पालने के बाद जन्म देने से पहले नन्ही सी जान को चील कौआ और जंगली जानवरों से नोच खाने के लिए जंगल मे फेंक दिया।यह यो नही कहा जा सकता कि यह नवजात किसी बिन ब्याही मां का भूर्ण है या किसी विवाहिता ने जन्म देने से पहले ही उसे गहरी नींद में सुला दिया जो शायद अब कभी अपनी आंखों से दुनिया नही देख सकेगा। फिलहाल मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। जिसकी आज क्षेत्र में चर्चा आम है।
बताते चले जिले में भूर्ण मिलने का यह कोई नया मामला नही है इससे पहले भी भूर्ण मिल चुके हैं। उनकी जांच अभी भी चल रही है। ताजा मामल जिले के उपनगर उझानी क्षेत्र का है। गुरूवार को अढ़ौली फाटक के समीप राहगीरों ने कपड़े में कुछ लिपटा पड़ा देखा। नजदीक जाकर जब देखा गया तो कपड़ो में लिपटा नवजात का भूर्ण दिखाई पड़ा। भ्रूण देखने वह चार पांच माह का नवजात शिशु का लग रहा है।राहगीरों ने भ्रूण पड़े होने की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने नवजात शिशु के भ्रूण का पंचनामा भरकर पीएम हेतु बदायूं भेजा है।ताकि पता चल सके कि भ्रूण लड़के का ह्रै या लड़की का यह सब जांच में ही पता लग पायेगा।भ्रूण पड़े होने की जानकारी के बाद लोगो मे तरह तरह की चर्चा है, कुछ लोग भ्रूण को विन ब्याही मां का बच्चा बता रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे किसी की नाजायज औलाद बता रहे हैं। लेकिन अब सच्चाई जो भी हो लेकिन एक मां द्वारा अपनी कोख में पालकर अपना खून पिलाकर जन्म देने से पहले ही उसे मरने के लिए सड़को पर फेंक देती है।जिससे मां और बच्चे का रिश्ता तार तार हो रहा है। इसकी क्षेत्र में चर्चा आम है।