फरियादी बनकर एसएसपी जा पहुंचे थाना मूसाझाग, पुलिस नहीं पहचान सकी अपने वॉस को

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


बदायूं। मंगलवार की रात्री को एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी फरियादी बनकर थाना मूसाझाग पहुंचे। थाने पर मौजूद रात्रि अधिकारी को अपनी मोटर साइकिल पल्सर छीन लेने की सूचना दी। थाने पर मौजूद रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक, सचिन कुमार ने गम्भीरता से प्रकरण को सुना और जिस पर उ0नि0 सचिन कुमार द्वारा तत्काल थाने से कार्यवाही करते हुए वायरलेस से चीता मोबाइल को सूचना दी गयी, कि चैकिंग अभियान को सर्तक किये जाने को निर्देशित किया।पुलिस कार्यवाही के द्रष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा उ0नि0 सचिन कुमार की थाने पर सर्तकता को देख प्रसन्नता व्यक्त की गयी व थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सराहाना की गयी तथा उ0नि0सचिन कुमार के उत्साहवर्धन कार्य हेतु 2500 रू/ से पुरूष्कृत किया गया। तत्पश्चात थाना दातागंज का भी औचक निरीक्षण किया गया ।