SPOT LIGHT 24
मुजफ्फरनगर:-
रिपोर्ट -जुगनूं शर्मा
जनपद में इस समय परीक्षाओं का दौर चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है जबकि सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं संपन्नता की ओर है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा जनपद में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपियों के जांचने का काम जिला मुख्यालय पर बने 3 केंद्रों पर शुरू हो चुका है। कॉपियों की जांच में अजीब- गरीब मामले निकल रहे हैं। परीक्षक द्वारा जब एक केंद्र पर कॉपियां चेक की जा रही थी तो उसमें परीक्षार्थी द्वारा लिखा गया एक प्रेम पत्र मिला, जबकि एक कॉपी में 100 -100 रुपए के 3 नोट रखे मिले, जो संभवत परीक्षक को रिश्वत के रूप में रखे गए थे। परीक्षार्थी ने परीक्षक से गुजारिश की थी कि वे उसे पास कर दें। परीक्षक को प्रभावित करने में परीक्षार्थियों ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी और मार्मिक अपील करते हुए परीक्षक को प्रभावित करने का हर संभव प्रयास किया। एक कॉपी में 10:00 का नोट रखा हुआ था और एक फोटो रखी हुई थी जिसमें बच्चे ने अपनी घर की स्थिति बयां करते हुए लिखा था कि उसकी माता जी का देहांत हो चुका है यदि वह फेल हो गया तो उसे उसके पापा मारेंगे। अब सवाल यह है कि देश का भविष्य माने जा रहे बच्चे क्या शिक्षा की ओर से विमुख होते जा रहे हैं जो इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।