प्रयागराज में कुम्भ के महा समागम के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण

Spread the love

 

SPOT LIGHT 24

शिमला

4 जनवरी, 2019

       उत्तर प्रदेश के जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में भेंट की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिखित पत्र जय राम ठाकुर को सौंपा, जिसमें उन्होंने श्री ठाकुर को प्रयागराज कुम्भ-2019 में सम्मिलित होने का निमंत्रण स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

पत्र में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज के पावन गंगा-यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर कुम्भ का समागम 15 जनवरी से 4 मार्च, 2019 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से यूनेस्को द्वारा कुम्भ की महत्ता को देखते हुए इसे ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में सम्मिलित किया गया है।  उन्होंने कहा कि इस कुम्भ में पांच हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय आएंगे और भारत के 6 लाख से अधिक गांवों के लोग भी इसमें भाग लेंगे।

श्री आदित्यनाथ ने श्री ठाकुर से यह भी अनुरोध किया है कि कुम्भ में हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दलों तथा प्रत्येक गांव के कम से कम एक नागरिक की सहभागिता करवायें ताकि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रयागराज कुम्भ-2019 में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र देने के लिए श्री आदित्यनाथ का धन्यवाद किया और कहा कि त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान, दर्शन तथा पूजन हिन्दुओं के लिए पवित्र होता है और आमजन में इसकी गहरी आस्था है।

श्री ठाकुर ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी व्यापक व्यवस्था से इस कुम्भ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।