SPOT LIGHT 24
कानपुर
रिपोर्ट -हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा फूलबाग महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर पुलवामा में शहीद हुए जवानो की शहदत पर मौन रखा गया तथा उ0प्र0 के राज्यपाल को सात सूत्रीय ज्ञापन, जिलाधिकारी को सौंपा गया।
प्रदेश सचिव प्रसपा सुनील शुक्ला प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 हजार का ड्राफट प्रसपा की तरफ से दिया। तथा कहा हुर्रियत कांफ्रेस का जितना भी नेता टीम को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है उनसे तत्काल सुरक्षा वापस ली जाये, यह अलगाववादी है एलान किया जा चुका है लेकिन अभी तक सुरक्षा वापस नही ली गयी। पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा एक स्थाइ बोर्ड का निर्माण शहीदो के परिजनो की परवरिश के लिए किया जाना आवश्यक है और यह हर जिले में होना चाहिए ताकि उनकी पढाई नौकरी, चिकित्सा आदि से सम्बन्धित जो भी कार्यवाही हो वह बोर्ड द्वारा हल की गजाये। रविवार होने के कारण मांग पत्र व रूपया 25 हजार जिलाधिकारी कार्यालय में जमा नही हो पाया। जिसे सोमवार को जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल अपने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर राहत कोष में जमा करायेंगे। इस अवसर पर हरि प्रसाद कुशवाहा, मो0 यामीन, अनूप त्रिपाठी, राजेश सिंह यादव, उमेश यादव, राजेश सिंह यादव, राजू ठाकुर, मो0 शकील, अमित भाटिया, मनोज अग्रवाल, सुनील बाजपेयी, राजू खन्ना, शगुन पांडे संदेश त्रिपाठी स्वामी, रियाज अंसारी, ममता भदोरिया, अर्जुन भरोदिया, प्रदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।