SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। विकास खण्ड सरोसी में पब्लिक पावर संगठन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र गरीब व्यक्तियों का अतिरिक्त सूची में चयन कर आवास आवंटित किए जाने की मांग को लेकर भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका ।
जिला प्रभारी उमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी में कार्यरत कर्मचारियों ने बिना रुपयों के कालोनी देने को तैयार नही है। तिरपाल ,मोमिया, तानकर कच्चे घरों में जो बारिश में घर गिर चुके है।
ऐसे पात्र गरीबो को प्रधानमंत्री ग्रमीण आवास योजना लाभ दिलाने के लिए अतिरिक्त सूची में नाम चयनित करने के लिए ठोस निर्णय ले । जिससे रिश्वत खोर कर्मचारी अपनी मानसिकता बदल सके ।
जिलाध्यक्ष बाबा रामसरूप लोधी ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा घूसखोरी कर अमीर धनाड्य व्यक्तियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है ।पात्र व्यक्ति अत्यधिक बारिश के चलते उनके घर गिर गए है ।ऐसे लोगो का नाम प्रधनमंत्री ग्रामीण आवास योजना की अतिरिक्त सूची में चयनित नही किया गया है।