SPOT LIGHT 24
शिमला (हिमाचल )
जिला ऊना
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के खुड में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर 160 शिकायतें तथा मांगें प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान अब तक पूरे प्रदेश में 25हजार शिकायतों का निपटारा प्रदेश में किया जा चुका है।
प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश भर में अब तक 64 हजार मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए है।
जिला सोलन
शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोलन जिले की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
जनमंच कार्यक्रम के दौरान 254 शिकायतें व मांगें को प्राप्त हुई। सुरेश भारद्वाज ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर 150 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए।
जिला बिलासपुर
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय गाहर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जनमंच कार्यक्रम में 349 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई।
अनिल शर्मा ने 245 निशुल्क गैस कुनेक्शन पात्र लाभार्थियों को वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र गर्ग भी उपस्थित थे।
जिला सिरमौर
शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने आज सिरमौर जिला के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतौन में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर 50 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत करवाकर प्रदेश में विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि एडीबी के सौजन्य से 1900करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी परियोजना की स्वीकृति से प्रदेश व सिरमौर जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
सांसद वीरेन्द्र कश्यप भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिला शिमला
कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने शिमला जिले के बडागांव में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान 141 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं।
कृषि मंत्री ने 9 कन्याओं को 85100 रुपये की एफ डी तथा आठ लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किए।
विधायक राकेश सिंघा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिला मण्डी
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मण्डी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गगल में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर 218 शिकायतों का निपटारा किया गया।
उन्होंने पात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस कुनेक्शन भी वितरित किए।
जिला कांगड़ा
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर के शांतला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर 252 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई जिनमें से 135 शिकायतों का निपटारा किया गया।
जिला हमीरपुर
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 35 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिमला के बाद अब धर्मशाला में जल्द ही इलैक्ट्रानिक बस सेवा आरंभ की जाएगी।
जिला कुल्लू
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला कुल्लू के बड़ा भूइन में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर 90 शिकायतें तथा मांगें प्राप्त हुई जिसमें से 55 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर इस अवसर पर उपस्थित थे।