SPOT LIGHT 24
बठिंडा।
रिपोर्ट -परिविन्दर सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्य मत्री प्रकाश सिंह बादल की सुरकषा में सेंध का मामला सामने आया है।वीरवार को जब पूर्व मुख्यमंत्री बादल जिले के गांव नंदगके समीप एक अकाली वर्कर के पट्रोल पंप पर आए थे तो हीं उनपर डयूटी में तैनात थाना नंदगढ केप्रभारी सब इंस्पैक्टर भूपिंदरसिंह का एक प्राइवेट साथी सरकरी रिवालवर लेकर पूर्व मुख्य मं त्री के कमरे में चला गया। जहां पर बादल की सुरक्षा में तैनातपुलिस अधिकारी हरमीक सिंह दयोल ने उक्त पाली नामक व्यक्ति को रि वालवर समेत पकड कर पुलिस के हवा ले कर दिया। लेकिन हैरानी की बा त है कि जिला पुलिस अधिकारियों ने न तो थाना प्रभारी भूपिंदर सिंह पर कोई कारवाई की और न ही रिवालवर समेत बादल के कमरे से पकडे गए पाली नामक व्यक्ति पर कोई मा मला दर्ज किया एसएसपी नानक सिं ह ने खानापूर्ती करते हुए थाना नंदगढ प्रभारी इंस्पैक्टर भूपिदर सिंह को लाइन हाजर कर दिया।
पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी हरमीक सिंह दयोल ने बताया कि वीरवार को जब अपने दौरे के तहत बादल अकाली नेता के पे ट्रोल पंप पर पहुंचे थे तो वहां पंप पर बने रेस्ट हाऊस में पू र्व मुख्य मंत्री को ठहरा दिया गया । इसी दौरान एक व्यक्ति अपनी कमर में रिवालवर टांग कमरे अं दर घुस आया।संदेह होने पर जब उसे उन्होंने हिरासत में लिया तो प ता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम पाली है और वो थाना नंदगढ प्रभा री का लांगरी है।दयोल ने बताया कि बादल के कमरे में घुसे व्यक्ति से उन्होंने एक रिवालवर बरामद किया जो जांच करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति से बरामद रिवालवर थाना नंदगढ प्रभारी इंस् पैक्टर भूपिंदर सिंह का सरकारी रिवालवर है। दयोल ने बताया कि उ न्होंने उक्त व्यक्ति को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस संबंधी जब लाइन हाजिर किए गए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर भूपिदर सिंह से बात की गई तो उन्हों ने कहा कि रिवालवर गाडी में था और ऐसा कोई मामला नहीं हुआ। जब उनसे पूछा गया कि अगर ऐसा मामला नहीं हुआ आप को लाइन हाजिर क्यों किया गया, तो वह फोन काट गए । इस के बाद जब एसएसपी नानक सिं ह से बात करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठा या ।
बतातें चलें कि पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल को कुछ स