SPOT LIGHT 24
कानपुर
रिपोोर्ट- hari om gupta
कानपुर नगर, बाबाकुटी चैराहे पर डा0 भीमराव अम्बेडकर जन सेवा समिति द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी खोटे को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर उनका जोरदार स्वागत, अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द कुमार हर्ष ने तथा संचालन वीरेन्द्र कुमार सरवरिया ने किया। समारोह में भारत मुक्ति मोर्चा अत्याचार एवं निवारण शक्ति, भारतीय विधार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय मूल निवासी अत्यन्त पिछडी जाति जागृति मोर्चा आदि संगठन शामिल हुए। इस अवसर पर मास्टर तुलसीराम, अरविन्द पेंटर, डा0 योगेन्द्र नाथ, बीमएपी जिलाध्यक्ष, अर्जुनेश कुमार, ओमवारी सिंह, दानिश अली, सत्यवीर यादव, कौशल किशोर, विनोद बिहारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान छेदी खोटे ने कहा कि आज दलितो की स्थिति में सुधार हो रहा है क्यों कि दलित स्वयं और अपने समाज के प्रति जागरूक हो रहा है और राजनैतिक पार्टियां भी भली भांति जानती है कि दलित के बगैर उनकी नईया पार नही होनी है। दलित अपनी महत्वता को समझे। कहा दलित को अभी तक सरकारो ने सिर्फ वोट तक सीमित समझा है लेकिन अब बहुजन मुक्ति पार्टी दलितों के लिए नई दिशा देने का काम करेगी।