पूर्व के सांसदों ने विकास के नाम पर की खानापूर्ति- नवयुवक विकास शिक्षा सेवा समिति

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कानपुर
रिपोोर्ट- हरिओम गुप्ता


कानपुर नगर, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब अशोकनगर में नवयुवक विकास शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान कहा गया कि पूर्व सांसदो ने विकास के नाम पर खानापूर्ति ही की है। इससे पूर्व गोवा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की आकस्मिक निधन को देश के राजनीतिक पटल पर भारी क्षति बताते हुए उन्हे श्रंद्धाजलि दी गयी। सोनू गुप्ता ने कहा अकबरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडने के लिए उन्होने संगठन को आवेदन किया है क्यों कि क्षेत्र के विकास के लिए एक जुझारू व जमीन से जुड कार्यकर्ता की आवश्यकता हैं
कहा वैश्य महासंगठन एवं कई अन्य सामाजिक संगठनो ने उन्हे अपना समर्थन दिया है और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी पत्र भेजा है साथ ही उन्हे चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। वहीं लोगों का कहना है कि अकबरपुर लोकसभा सीट में समस्याओं का अम्बार है, लोग रोजगार, सडक, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। सांसद वोट के लिए जनता के पास आते है लेकिन चुनावी बयार समाप्त होते ही अपने घरो में कैद हो जाते है। कहा मै अकबरपुर लोेकसभा के अन्र्तगत युवाओं को रेाजगार उपलब्ध कराने के अवसर बढाउंगा। जनता का प्रतिनिधि होने के नाते किसी के साथ भेद-भाव नही करूंगा। कहा भाजपा यदि बसपा, सपा, कांग्रेस से आये लोगों टिकट देगी तो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर यह अन्याय होगा। कार्यकर्ता हमेशा संगठन पर विश्वास करता है । वार्ता में सौरभ शुक्ल, राजू गुप्ता, सिद्धार्थ, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, अरविन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित समस्त वैश्य महासंगठन के सदस्य मौजूद रहे।