पुलिस चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्राव

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,

उन्नाव । बारासगवर थाना पुलिस ने गंगा कटरी में वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी फायरिंग से बचते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया जिनके पास से अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए कड़ाई से पूछताछ के बाद बड़े पैमाने पर नाजायज असलहा बनाने व बेचने तथा फैक्ट्री में कई असलहे व कारतूस पुलिस ने बरामद किये है ।

पुलिस अधीक्षक उन्नाव हरीश कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार को गढ़ेवा पुल पर थाने की फोर्स वाहन चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गढ़ेवा की ओर से आते दिखाई दिए जिनको पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का इशारा किया गया जिस पर अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए परंतु पुलिस की सूझबूझ से विजय कुमार शर्मा उर्फ राजू उर्फ सीताराम पुत्र इंद्रपाल निवासी धाता थाना धाता जिला फतेहपुर तथा शिव भगवान पुत्र जालीपा यादव उर्फ जालिया निवासी दीवान कटरी थाना बारा सगवर जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया ।

इनके पास से मौके पर चार तमंचे चार जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए पुलिस द्वारा जब उन लोगों से कड़ाई से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया हम अवैध असलहा बनाने व बेचने का काम करते हैं उन लोगों की निशानदेही पर शिव भगवान के मकान के पीछे बनी झोपडी से 11 नाजायज असलहे जिनमें तमंचा व अध्धी बंदूक व रायथल चालू हालत में व अर्ध निर्मित तमंचे बनाने की फैक्ट्री बरामद की गई पकड़े गए अभियुक्तों पर धारा 307 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया पकड़े गए अभियुक्तों पर कई जनपदों के थानों में हत्या व हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराधों में जेल जा चुके हैं ।