पुरानी रंजिश के चलते ककराला मे गैंगवार तीन लोगों को बनाया निशाना

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं खबर

ककराला से वसीम की रिपोर्ट

 


थाना अलापुर के कस्बा ककराला मे कुछ आपराधिक लोगो ने तीन लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग जिससे तबरेज़, नदीम,वसीम नामक लोग बुरी तरहा घायल हो गए और अपराधी मौके से फरार घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिसमें तबरेज़ की हालत गंभीर बनी हुई है जिससे कस्बे मे दहशत का माहौल बना हुआ है।


मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इन चारों के नाम इस प्रकार हैं।
1नईमुल s/o जहिरुल
2जफरूल s/oबदरुल
3बख्तावर s/o जहांगीर
4आलमगीर s/o अब्दुल क़दीर