पीएम सम्मान निधि योजना में जिले के 34613 किसानों को मिली धनराशि 

Spread the love
SPOT LIGHT 24
बदायूँः 24 फरवरी
     लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रधानमंत्री  द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। जिसमें गणमान्य नागरिक, जनपद स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में कृषक व लाभार्थी उपस्थित रहे।
रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने सात किसानों को पशुपालन एवं मछली पालन के लिए केसीसी लोन 16.68 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद की समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों में किसानों को दिखाया गया। सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ से किसानों की आय बढ़ोतरी बहुत तेज गति से होगी। जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि इस योजना से  किसानों की फसल में खाद बीज एवं कीटनाशक दवाई खरीदने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी करनी है।
डीएम ने बताया कि जनपद के 34 हजार 613 लघु एवं सीमान्त कृषकों के एक साथ प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 2000 रुपए पहुंचे। किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के माध्यम से प्रदान किए जाएगे। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ शत प्रतिशत मिलेगा। यह धनराशि वर्ष के 4माह के अन्तराल में  2000 रुपए की तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाएगे। प्रत्येक कृषक परिवार की भूमि की गणना प्रथक-प्रथक की जाएगी और परिवारों के लघु एवं सीमान्त श्रेणी में आने वाले सभी कृषक लाभान्वित किए जाएगे। छूटे हुए कृषक योजना का लाभ पाने के लिए खतौनी की छायाप्रति आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, जिला कृषि अधिकारी/उपनिदेशक कृषि प्रसार विनोद कुमार, एलडीएम श्याम पासवान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा एवं एडवोकेट अनेक पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे