बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
अलापुर। बीती रात थाना पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ककराला निबासी पितापुत्र से तमंचे बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।
बीती शाम थाना पुलिस बाहन चेकिंग कर रही थी। एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया की चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति सामने से आते दिखे। जैसे ही दोनों ने पुलिस को देख तो सकपकाने लगे और भागने की तैयारी में थे। इसी बीच पुलिस ने शक होने पर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि एक नए अपना नाम फुंदन पुत्र दूल्हे खा निवासी वार्ड नं0 4 कस्वा ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं व बसीम पुत्र फुंदन खा निवासी वार्ड नं0 4 कस्वा ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं बताया। तलाशी के दौरान दोनों से एक-एक तमंचा और 4 कारतूस बरामद हुए। एसएचओ के जी शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।