पिकअप की टक्कर से पिता की मौत बेटा गम्भीर

Spread the love

SPOT LIGHT 24

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


बदायूं। बीती देर शाम बेटे के साथ बाइक से पुत्री के घर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच हुआ है।
हजरतपुर क्षेत्र के गांव पंखा खेड़ा निबासी बाबू(55) पुत्र सूबेदार अपने पुत्र राजकुमार(25) के साथ रविवार की देर शाम करीब सात बजे अपनी लड़की की ससुराल चगसी जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। साथ ही घायल को गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पिकअप की तलाश में लग गई है।